Friday, June 14, 2013

ऐपल के नए ios 7 के 8 रोचक फीचर


टेक महारथी कंपनी ऐपल ने वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कांफ्रेंस 2013 के दौरान आइफोन, आइपैड और आइपॉड के लिए नए ऑपरेटिंग सिस्टम ios 7 को लॉच कर दिया है।

नए ऑपरेटिंग सिस्टम को पेश करने के मौके पर ऐपल के सीईओ टिम कुक ने कहा कि आइफोन के आने के बाद यह सबसे बड़ा बदलाव है। नए आइओएस में कई नए फीचर्स को जोड़ा गया है।

नए ओएस के सभी फीचर्स का लुत्फ ऐपल की हर डिवाइस पर नहीं उठाया जा सकता। बात करते हैं नए ऑपरेटिंग सिस्टम के 10 आकर्षक फीचर्स के बारे में।

नोटिफिकेशन सेंटर

ऐपल ने ios 7 में अपडेटिड नोटिफिकेशन है। इसके जरिए यूजर को नए ई-मेल और मिसड् कॉल जैसी जरूरी चीजें दिखेंगी। इसके इंटरफेस को तीन टैब टुडे, ऑल और मिसड् में बांटा गया है।

टुडे आपको उस दिन के बारे में हर जरूरी जानकारी देगा। मसलन आज किसका बर्थडे है, आपको बारिश के कारण छाते की जरूरत पड़ सकती है, आपको रास्ते में ट्रैफिक का सामना करना पड़ सकता है या फिर आज आपको किससे मिलना है।

टुडे की ही तरह यूजर आने वाले दिन के बारे में भी जान सकता हैं। नोटिफिकेशन सेंटर तक आप किसी भी स्क्रीन से जा सकते हैं। इस पर आप लॉक स्क्रीन से भी जा सकते हैं।

कंट्रोल सेंटर

कंट्रोल सेंटर पर भी आप होम स्क्रीन या फिर लॉक स्क्रीनसे जा सकते हैं। कंट्रोल सेंटर से फोन को एयरप्लेन मोड, वाइ-फाइ, ब्लूटूथ को ऑन-ऑफ कर सकते हैं। इसके साथ ही यहां से ही यूजर स्क्रीन की सेटिंग भी कर सकता हैं। यानी आप स्क्रीन ब्राइटनेस के साथ ही किसी भी गाने को प्ले, पॉज और स्किप कर सकते हैं।

मल्टीटॉस्किंग

ऐपल ने नए ऑपरेटिंग सिस्टम ios 7 में सभी ऐप्स के लिए मल्टीटॉस्किंग फीचर दिया है। आइओएस का नया फीचर जान जाता है कि आप किस समय कौन सा ऐप्लीकेशन इस्तेमाल करते हैं? फिर उसी के मुताबिक यह आपको अपडेट देता है। मसलन यदि आप प्रतिदिन सोशल ऐप रात के 9 बजे चेक करते हैं, तो यह उससे पहले ही आपकी फीड तैयार कर देगा।

एयर ड्रॉप

अभी एयर ड्रॉप फीचर ऐपल की मैकबुक में है। एयर ड्रॉप के जरिए एक ही नेटवर्क से जुड़े दो कंप्यूटर पर फाइल्स को ट्रांसफर किया जा सकता है। इसी से मिलता-जुलता फीचर अब ऐपल के आइफोन में आने वाला है। एयर ड्रॉप के जरिए फोटो, वीडियो, कॉन्टेक्टस, ऐप्स और बहुत सी चीजों को आइफोन से आइफोन में ट्रांसफर किया जा सकता है।

कैमरा ऐप

आइओएस 7 में कैमरा ऐप दिया गया है। इसके जरिए यूजर कैमरा मोड पर आसानी से‌ स्विच कर सकता है। इसमें आपको सभी शूटिंग फॉर्मेट जैसे स्टिल, विडियो और नया स्क्वेयर आदि मिलते हैं। एक स्वाइप के साथ आप मन चाही फोटो क्लिक कर सकते हैं। इससे क्लिक की गई फोटो में आप इफेक्ट भी यूज कर सकते हैं।

सफारी वेब ब्राउजर

आइओएस 7 में अपडेटिड सफारी वेब ब्राउजर है, इसका ब्राउजिंग एक्सपीरियंस बहुत ही अच्छा है। इसमें यूनिफाइड यूआरएल बॉक्स और नया टैब व्यू है। यह आइक्लाउड कीचेन के जरिए आपके यूजरनेम और पासवर्ड आदि को याद रखता है।

फोटो ऐप

नए ऑपरेटिंग सिस्टम का नया फोटो ऐप पहले से ज्यादा एडवांस तरीके से आपके कलेक्‍शन से फोटो ब्राउज करता है। इस पर आप यह देख सकते हैं कि आपने कोई फोटो किस महीने और साल में लिया है।

अपडेटिड ऐप स्टोर

नया ऐप स्टोर आपको बेहतर यूजर इंटरफेस के साथ ही लोकेशन से संबंधित जानकारी के बारे में भी मददगार साबित होता है। यदि आप किसी नए शहर में हैं तो आप गाइड, मैप और अन्य जानकारी हासिल कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment