Monday, June 10, 2013

आडवाणी ने बीजेपी के सभी पदों से दिया इस्तीफा


आडवाणी ने बीजेपी के सभी पदों से दिया इस्तीफा
 
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने पार्टी के तीन प्रमुख पदों से सोमवार को इस्तीफा दे दिया। आडवाणी ने भाजपा संसदीय बोर्ड, चुनाव समिति और राष्ट्रीय कार्यकरणी से इस्तीफा दिया है। आडवाणी ने इस्तीफे का पत्र भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह को सौंपा।

आडवाणी का यह कदम बीजेपी के लिए बड़ा झटका है। गौर हो कि आडवाणी बीते दिनों गोवा में संपन्न हुए पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी शामिल नहीं हुए थे। इस बैठक के दौरान नरेंद्र मोदी को बीजेपी की प्रचार समिति का प्रमुख बनाया गया। बताया जाता है कि आडवाणी इस कदम से सहमत नहीं थे और मोदी को इस पद पर नियुक्त जाने के खिलाफ थे।

गौर हो कि आडवाणी ने पार्टी कार्यकारिणी बैठक से दूर रहने के लिए खराब स्वास्थ्य का हवाला देने के बाद घायल भीष्म पितामह के बाणों की शैया पर पड़े होने संबंधी महाभारत के एक दृश्य का जिक्र किया।

मोदी को इस समिति के अध्यक्ष बनाए जाने के विरुद्ध बताए जा रहे आडवाणी ने राजनीतिक मामले या मुद्दे पर एक शब्द नहीं कहा जो गोवा में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हुआ। समझा जाता है कि मोदी प्रचार समिति के अध्यक्ष बनने के बाद भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार रूप में सामने होंगे।

No comments:

Post a Comment