Wednesday, June 12, 2013

बेटी के जींस पहनने पर मचा बवाल और हो गई मां की हत्या

अलीगढ़। क्या जींस, टॉप पहनना वाकई जुर्म है? यदि नहीं तो बन्नादेवी क्षेत्र के ज्वालाजीपुरम में मंगलवार की रात एक बिटिया के जींस पहनने पर इतना बवाल क्यों बरपा? पहले तो महिला ने जींस पर कमेंट किया मगर जब युवती ने सवाल दागा तो आग बबूला हो चुकी महिला अपने हथियारबंद परिवारीजनों को बुला लाई। जमकर पथराव और फायरिंग हुई। आरोपियों ने तमंचे की बटों से पीट-पीट कर जींस वाली बेटी की मां की हत्या कर दी। इस दौरान कई लोग चुटैल भी हो गए। मौके पर एसपी सिटी, सीओ के अलावा एसओ फोर्स के साथ पहुंच गए।

बन्नादेवी क्षेत्र के ज्वालाजीपुरम में नेत्रपाल दुबे का परिवार रहता है। घर में बीवी कमलेश दुबे और बिटिया गुंजन के अलावा भाई- भाभी मौजूद थे। इन दिनों छुट्टियां चल रही हैं, सो गुंजन ने जींस और शर्ट पहन ली। वह घर के पास खड़ी थी, तभी पड़ोस की आंटी आईं और उन्होंने गुंजन की ड्रेस पर कमेंट कर दिया।

इस पर डिग्री कालेज से एमए कर रही गुंजन ने कहा कि आंटी इस तरह कमेंट करना आपको शोभा नहीं देता। आंटी से हो रही बेटी की नोकझोंक की आवाज सुनकर गुंजन की मां कमलेश दुबे (52) दरवाजे पर आ गई और पड़ोसन महिला के कमेंट करने पर आग बबूला हो गई। दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। बीचबचाव भी कर दिया गया। मगर पड़ोसन फूलवती के दिल की आग शांत नहीं हुई और वह अपने परिजनों को लेकर नेत्रपाल दुबे के घर पर आ धमकी। आंटी के परिवारीजनों ने आते ही मारपीट और फायरिंग भी कर दी।

इस दौरान कमलेश दुबे के सिर पर प्रहार किए गए जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे नर्सिग होम लाया गया, जहां उसे डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर सीओ ज्ञानेंद्र सिंह एवं एसओ देहलीगेट डा.विनोद पायल आ गए और घटना के बारे में जानकारी ली। मौके पर पड़ोसी बेटी पर कमेंट करने वाली आंटी और अन्य कई लोगों को हिरासत में ले लिया है।

No comments:

Post a Comment