इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 6) में सट्टेबाजी प्रकरण में सोमवार को बड़ी कार्रवाई सामने आई है। राजस्थान रॉयल्स के मालिक राज कुंद्रा को आज आईपीएल से सस्पेंड कर दिया गया है। कुंद्रा के खिलाफ यह कार्रवाई भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने की है। गौर हो कि राज कुंद्रा पर आईपीएल में सट्टेबाजी में शामिल होने का आरोप है।
इस कार्रवाई के बाद संकट में घिरी राजस्थान रॉयल्स और विवादों में घिरे इसके सह मालिक राज कुंद्रा का भविष्य अधर में लटक गया है। बीसीसीआई की आज यहां हुई कार्यकारी समिति की आपात बैठक में आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी घोटाले पर कार्रवाई का कदम उठाया गया है।
गौर हो कि बोर्ड की अंतरिम व्यवस्था के प्रमुख जगमोहन डालमिया को यह बैठक बुलाने के लिए बाध्य होना पड़ा क्योंकि दिल्ली पुलिस ने दावा किया कि राजस्थान रायल्स के हिस्सेदार कुंद्रा ने आईपीएल मैचों के दौरान सट्टेबाजी की बात कबूली है। बीसीसीआई आईपीएल की साख बरकरार रखने के लिए कड़ी कार्रवाई करने के दबाव में थी।
इससे पहले, बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा था कि राज कुंद्रा के पूरे मामले पर लंबी चर्चा की जाएगी। सदस्य यह भी सिफारिश कर सकते हैं कि उन्हें जांच पूरी होने तक निलंबित कर दिया जाए। अगर वह दोषी पाए जाते हैं तो कार्रवाई की जाएगी। अगर उन्हें क्लीन चिट मिलती है तो वह अपने स्थान पर वापसी कर सकते हैं। अगर आरोप साबित हो जाते हैं तो राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल से बाहर किया जा सकता है, इससे बचने के लिए फ्रेंचाइजी ने कुंद्रा से दूरी बनानी शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment