Friday, June 14, 2013

अपने कंप्यूटर में ऐसे ब्लॉक करें पोर्न कंटेंट

इंटरनेट की दुनिया ढेरों रास्ते दिखाती है, लेकिन भटकाने वाली राहें भी इस वर्चुअल स्पेस में कम नहीं हैं। इंटरनेट पर पोर्न कंटेंट या फिर पोर्न वेबसाइट्स इसी बात की मिसाल कही जा सकती हैं।

बच्चों को तो इससे दूर रखना खासा जरूरी है। आप भी अपने लैपटॉप या फिर डेस्कटॉप में पोर्न कंटेंट या वेबसाइट्स को ब्लॉक कर सकते हैं। आइए जानते है कि आप किस तरह अपने कंप्यूटर में पोर्न वेबसाइट्स को ब्लॉक कर सकते हैं।

गूगल सेफ सर्च

सबसे पहले गूगल डॉट कॉम सर्च सेटिंग (google.com search settings) में जाकर सेफ सर्च फिल्‍टर पेज ओपन करें। डिफॉल्‍ट सेफ सर्च ऑप्‍शन मॉडरेट पर सेलेक्‍ट रहता है। इसे आप आगे करके स्‍ट्रिक्‍टली पर सेलेक्‍ट कर दें। अब आपके पीसी में कोई भी एडल्‍ट या फिर पोर्न कंटेंट ओपन नहीं होगा।

माइक्रोसॉफ्ट फैमिली सेफ्टी

एडल्ट कंटेंट से बचने के लिए माइक्रोसॉफ्ट फैमिली सेफ्टी फिल्‍टर का उपयोग किसी भी पीसी या फिर लैपटॉप में कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने पीसी में फैमिली सेफ्टी फिल्टर डाउनलोड करना होगा।

विंडों के कुछ वर्जन में माइक्रोसॉफ्ट फैमिली फिल्‍टर पहले से इंस्‍टॉल रहता है। अगर आपके पीसी में यह पहले से इंस्‍टॉल है, तो आप विंडो लाइव आईडी से लॉग इन करें। अगर आपका एकांउट विंडो लाइव में नहीं है, तो पहले एक एकाउंट बनाएं।

अगर आप पता करना चाहते हैं कि परिवार के दूसरे सदस्य आपके पीसी में कौन-कौन सी चीजें ओपन करते हैं, तो उन सभी की लॉगिन आईडी विंडो एकाउंट में एड करनी होगी। इसके लिए आपको उन सभी की विंडो आईडी पता होनी चाहिए, जिन्हें आप मॉनीटर करना चाहते हैं।


बिंग सेफ सर्च

बिंग में एडल्‍ट कंटेंट ब्‍लॉक करने के लिए सबसे पहले bing.com पेज पर जाएं, लॉग इन करके सेफ सर्च फिल्‍टर ऑप्‍शन पेज ओपन करें। इसके बाद फिल्‍टर में दिए गए रेडियो बटन को स्‍ट्रिक्ट फिल्‍टर पर सेलेक्‍ट कर दें। अब गूगल की तरह बिंग सर्च में भी एडल्‍ट कंटेंट नहीं ओपन होगा। लेकिन पेज बंद करने से पहले अपने पीसी की सेटिंग सेव करना न भूलें।

No comments:

Post a Comment