भाजपा कार्यकारिणी में नरेंद्र मोदी की ताजपोशी के तुरंत बाद पहले भगवा दल में बवाल मचा, अगले रोज जेडीयू की नाराजगी से एनडीए में दरार आने लगी और अब इस सियासी भंवर ने कांग्रेस के भीतर ही दो धड़े बांट दिए हैं।
मोदी के नाम पर जेडीयू की त्योरियां चढ़ीं, तो एनडीए के वजूद पर सवाल उठा। लेकिन जब कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने मोदी को चुनौती बताया, तो पार्टी में सिरफुटव्वल के हालात बन रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश के मोदी के बारे में दिए गए बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता सत्यव्रत चतुर्वेदी ने उन्हें आड़े हाथों लिया है।
पढें: जयराम रमेश ने माना, मोदी कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती
चतुर्वेदी ने कहा कि अगर जयराम रमेश को मोदी से इतना ही डर लगता है तो वे उनकी पार्टी में चले जाएं। उन्होंने कहा कि इस तरह का बयान देने के बाद जयराम रमेश को कांग्रेस से इस्तीफा दे देना चाहिए।
गौरतलब है कि जयराम रमेश ने गुरुवार को कहा था कि मोदी कांग्रेस के लिए चुनौती बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी न केवल मैनजमेंट के स्तर पर चुनौती पेश करेंगे, बल्कि विचारधारा के लिहाज से भी चुनौती बनेंगे। रमेश के इस बयान पर कांग्रेस में हलचल मच गई।
ऐसा पहली बार है जब कांग्रेस के किसी केंद्रीय मंत्री ने नरेंद्र मोदी को पार्टी के लिए चुनौती माना है। इससे पूर्व कांग्रेस नेता 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी की भूमिका को नकारते रहे हैं।
No comments:
Post a Comment